बलरामपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. इस बीच सोमवार को सरगुजा संभाग के सामरी विधानसभा में विधायक चिंतामणि महाराज से नाराज 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पार्टी से इस्तीफा बीजेपी में शामिल हो गए.
जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने भगवा गमछा पहना कर बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज का विरोध पार्टी में खुलकर सामने आया था. जिसके बाद आज 200 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए.