दुर्ग : दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार के आधी रात को एक शख्स ने शिवनाथ नदी में बने 50 फिट ऊंचे ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की थी. घटना के बाद रात में मृतक की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद सोमवार एसडीआरएफ की टीम ने शख्स के शव को बरामद कर लिया है.

जानकारी के अनुसार खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान राकेश ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह (52 साल) निवासी केलाबाड़ी के रूप में हुई है. नदी के तट के पास रहने वाले मछुआरे ने घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी थी. सुबह 6 बजे से तीन घंटे सर्चिंग के बाद करीब 10 बजे मृतक का शव बरामद कर लिया गया है. वह जिस स्कूटी CG 07 BX 0214 से गया था वो ब्रिज के ऊपर खड़ी मिली है. गाड़ी के नंबर से पुलिस ने युवक का पता लगाया. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. राकेश ने आखिर खुदकुशी क्यों की कारणों का पता नहीं चल पाया है.
