रायपुर : सीएम भूपेश बघेल दो दिन के दौरे पर गुरुवार दोपहर को दिल्ली जा रहे हैं. जहां वे शाम 4 बजे एआईसीसी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. संकेत हैं कि वे महादेव आनलाइन सट्टे में अपने दो ओएसडी और राजनीतिक सलाहकार के यहां ईडी के छापे को लेकर कुछ खुलासा कर सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल शाम को एक इंग्लिश दैनिक के कांफ्रेंस में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम के बाद कल रायपुर लौटेंगे. इससे पहले सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा पूर्वान्ह राजीव भवन शंकर नगर में पत्रकारों से चर्चा करेंगे.
बता दें कि ईडी ने बुधवार को दिनभर उनके सरकारी आवास में जांच की थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे भी सीएम के साथ दिल्ली जा रहे हैं या नहीं.
