कांकेर : छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद हो चुका है. दावेदार अपनी दावेदारी के लिए पार्टी में आवेदन कर रहे है. कांग्रेस पार्टी ने दावेदारों को ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी दावेदारी के लिए आवेदन करने के लिए बोला है. इन दावेदारों में कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से एक दावेदार की खूब चर्चा हो रही है. जिसका कद इतना कम है कि अगर पार्टी उसे अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह संभवतः प्रदेश के सबसे छोटे कद के उम्मीदवार होंगे.

प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है उम्मीदवार अपनी उमीदवारी प्रस्तुत कर रहे है. सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी से जिले की तीनों विधानसभा सीटों में दावेदारों की सूची काफी लंबी है. कांग्रेस पार्टी से मंगलवार को दावेदारी प्रस्तुत करने का अंतिम दिन था. जिले की तीनों विधानसभा से कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए है. जिसमें भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से 25 दावेदारों ने उम्मीदवार बनाने आवेदन किया है.
इनमें एक नाम भानुप्रतापपुर विकासखंड के जलिनकसा निवासी बल्दु राम नरेटी का भी है. जिसकी इन दिन खूब चर्चा है. चर्चा की मुख्य वजह उनका कद है जो कि छोटे कद के है. बल्दुराम नरेटी बताते है कि उनकी उम्र 28 वर्ष है. वह कम उम्र से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़कर एक सिपाही के रूप में कार्य करते आ रहे है. वह जनता की सेवा करने चुनावी मैदान में कूदे हैं. उन्हें उम्मीद है पार्टी उन्हें उम्मीदवार जरूर बनाएगी. आपको बता दें की अगर बल्दुराम नरेटी को पार्टी टिकट देती है तो बल्दुराम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब तक के सबसे छोटी कद के प्रत्याशी होंगे.
