
रायपुर – अनंता पांडेय ने राजस्थान के जयपुर कल्चरल नेशनल डांस कांटेस्ट एंड फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. 7th नेशनल डांस कॉम्पिटिशन में अनंता पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अनंता ने छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है, ना केवल छत्तीसगढ़ अपितु राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नृत्य प्रदर्शन कर पूरे देश का भी गौरव बनी अनंता पांडेय की इस जीत से समूचे शहर में एवं उनके शुभचिंतकों, परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
अनंता अपने नगर में होने वाले प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है नवरात्र पर्व में सभी उम्र के लोगों को गरबा भी सिखाती है. अनंता कार्मेल स्कूल की 9th क्लास की छात्रा है, जिसे नृत्य में बहुत रुचि है. छोटी सी उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन कर अनंता ने छत्तीसगढ़ का मान तो बढ़ाया ही साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी कायम की है.