
भारत सरकार गृह मंत्रालय महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा वाटर विंग के सहायक कमांडेंट (वाटर विंग) (ग्रुप ‘ए’ कॉम्बैटाइज्ड पोस्ट) पद के सरकारी नौकरी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 22 नवम्बर 2022 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है.
पदों के नाम – सहायक कमांडेंट (जल विंग)
पदों की संख्या – 01 पद
विभाग का नाम – भारत सरकार गृह मंत्रालय महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (BSF)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 28-10-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02-11-2022
शैक्षिक योग्यता–
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मरीन इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या समकक्ष में स्नातक की डिग्री। होना चाहिए।
आयु सीमा–
आवेदक की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भौतिक मानक–
कद – न्यूनतम 165 सेमी।
सीना – अनपेक्षित – 81 सेमी। विस्तारित – 86 सेमी
वजन– ऊंचाई के अनुरूप लेकिन 50 किलोग्राम से कम नहीं (वजन चिकित्सा परीक्षा परीक्षण के समय मापा जाएगा).
आवेदन शुल्क–
सहायक कमांडेंट (वाटर विंग) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित में से किसी भी भुगतान मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क के रूप में 400 / – (चार सौ रुपये) का भुगतान करना होगा.
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन (Online) माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, rectt.bsf.gov.in कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.