रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक कैदी का नाम 30 वर्षीय पवन राय बताया जा रहा है. मृतक पवन राय बिहार का रहने वाला था. वह जेल में एनडीपीएस मामले में बंद था. जेल प्रशासन से सूचना के बाद गंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, 3 साल पहले डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पवन राय को रायपुर से पकड़ा था. उसके पास गांजा मिला था. इसके बाद वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था. गुरुवार को वह अचानक से जेल में गिर गया. उसके बाद उसे जेल के अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. पीएम रिपोर्ट में यह साफ हो जाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या रही है. अभी पूरा मामला संदिग्ध है.
