कबीरधाम : सहसपुर लोहारा के श्वेता पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर ले जा रही थी. महराटोला गांव के पास वैन के पहिए के एक बड़ा पत्थर आ गया, जिससे अनियंत्रित होकर वैन पलट गई. हादसे में वैन के ड्राइवर समेत सात बच्चे घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सहसपुर लोहारा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, वैन पलटने पर आसपास के लोगों ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी. मौके पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के टीम ने पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. सहसपुर लोहारा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. संजय खरसन ने बताया कि अस्पताल में बच्चों को करीब 3.30 बजे के बाद लाया गया. 7 बच्चे समेत ड्राइवर को चोट आई है. राहत की बात है कि इन लोगों में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. जल्द ही उपचार के बाद इन्हें घर भेज दिया जाएगा. हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजन पहुंचे गए थे.
