प्रकृति और सैनिक दोनों का सम्मान जरूरी- उमेश
उतई/दुर्ग:- आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन और गायत्री परिवार आदर्श ग्राम कोडिया द्वारा माटी को नमन वीरों का वंदन थीम पर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया.
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कार्यक्रम के सम्बंध जानकारी देते हुए बताया पीएम मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान की घोषणा की थी. यह अभियान नौ अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त को समापन होगा और इस अभियान में मातृभूमि के सम्मान के साथ वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में 75 पौधे रोपकर कर शिलाफलकम स्मारक पट्टिकाएं स्थापित किए जाएंगे.


इसी अभियान अंतर्गत आज कोडिया में आज ग्राम के मुक्तिधाम और तालाब किनारे पौधरोपण एवं भारतीय थलसेना के जवान हवलदार सत्यविजय साहू का गोदना गमछा से सम्मानित किया गया. साथ ही भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण का शपथ लिया गया.

शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया. गायत्री परिवार एवं संगठन के माध्यम से ग्राम में पुरखौती उपवन का निर्माण किया जा रहा है साथ ही आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत अमृत वाटिका के लिए भी 75 पौधे रोपे गए. साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
गायत्री परिवार ट्रस्ट कोडिया प्रमुख उमेश साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा भारत सरकार द्वारा वीर सेनानियों के सम्मान एवं प्रकृति की रक्षा के लिए अभिनव प्रयास किया जा रहा है. प्रकृति के पांच तत्व मिट्टी, अग्नि, जल, वायु और आकाश का संतुलन और शुध्दता से जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित किया जा सकता है.
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, भारतीय थलसेना में हवलदार सत्यविजय साहू, सरपंच चंद्रभान सारथी, एनवाईके दुर्ग जिला सलाहकार सदस्य जितेंद्र सोनी, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोडिया प्रमुख उमेश साहू, सहायक ट्रस्टी मलेश निषाद, गोरकापार मीडिल स्कूल हेडमास्टर खुमान सिंह भारद्वाज, रोजगार सहायक किरण भारद्वाज, शिक्षक लक्ष्मीनारायण साहू, ग्रामीण चुन्नीलाल चन्द्राकर, रामचरण भारद्वाज, मोतीराम साहू, लखन निषाद, छग युवा जनकल्याण संगठन के यशवंत साहू, शौर्य संगठन उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रवि साहू, सलाहकार दीपक यादव, आनंद निषाद, गायत्री निषाद, अंजू साहू, जामिनी साहू सहित ग्रामीण महिलाएं एवं शौर्य संगठन के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे.
