रायपुर- संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2022 के राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की. अमरजीत भगत ने एक प्रेस वार्ता में राज्य अलंकरण की घोषणा की. इस बार 33 श्रेणियों में पुरस्कार दिये जा रहे हैं. सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए मनु नायक को किशोर साहू सम्मान से नवाजा जाएगा. बिलासपुर के अशोक अग्रवाल को सहकारिता क्षेत्र का ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान दिया जाएगा.
आंचलिक साहित्य के लिए पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान रामेश्वर वैष्णव को देने की घोषणा हुई है. वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिये वैभव शिव पाण्डेय और अमितेश पाण्डेय को संयुक्त रूप से दिया जा रहा है. वहीं प्रिंट मीडिया में यह पुरस्कार धनंजय वर्मा को दिया जाएगा. अंग्रेजी पत्रकारिता के लिए मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार केएन किशोर को मिलेगा. वहीं रचनात्मक लेखन और साहित्य के लिए पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय सम्मान सुदीप ठाकुर को दिया जाएगा.
राज्यपाल करेंगी सम्मानित
मंगलवार शाम 7 बजे से साइंस कॉलेज मैदान में राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसूईया उइके होंगी. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे.