दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव से ही जल सरंक्षण संभव- नितिन शर्मा
दुर्ग- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संघर्ष युवा संगठन के सहयोग से जल संरक्षण विषय पर जिले के विभिन्न ग्रामों में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है.
केंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक यादवेंद्र साहू ने बताया एनवाईके दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के युवा मंडलो के सहयोग से ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के कारक व उपाय, वाटर हार्वेस्टिंग के लाभ, कैच द रैन के उद्देश्यों को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है. साथ ही ग्राम के चौक चौराहों, स्कूलों व ग्राम पंचायतों के माध्यम से जल को संरक्षित करने के लिए संकल्प भी दिलाई जा रही है.


संघर्ष युवा संगठन द्वारा ग्राम अछोटी, कोटनी, कुटेलाभाठा, मोहलाई, नगपुरा, महमरा सहित विभिन्न स्थानों में जाकर जनजागरूकता फैलाई गई है.
जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कहा जल संरक्षण के लिये हमें अतिरिक्त प्रयास करने की जरुरत नहीं है, हमें केवल अपने प्रतिदिन की गतिविधियों में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है जैसे हर इस्तेमाल के बाद नल को ठीक से बंद करें, फव्वारे या पाईप के बजाय धोने या नहाने के लिये बाल्टी और मग का इस्तेमाल करें. लाखों लोगों का एक छोटा सा प्रयास जल संरक्षण अभियान की ओर एक बड़ा सकारात्मक परिणाम दे सकता है.
इस अभियान को सफल बनाने में मृदुल निर्मल, खुमेंद्र, मोरध्वज, सतेक, सुशील, निमेश, अदनान, जय निखिल, लक्ष्मीनारायण, हितेंद्र, दीपांकर सहित सभी ग्राम के सरपंच, युवा मंडल सदस्य व संघर्ष युवा संगठन के स्वयंसेवकों सराहनीय योगदान रहा.
