रायपुर : छत्तीसगढ़ में NSUI के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर छत्तीसगढ़ की महिलाओं के ऊपर टिप्पणी करने के विरोध में आज बिरगांव में NSUI के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया साथी बीच सड़क पर NSUI के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर टायर भी जलाया.

दरअसल कल नरेंद्र मोदी मणिपुर पर बयान देते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी महिलाओं की हालत मणिपुर जैसी है ऐसा कहकर नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया इससे आक्रोशित होकर कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन ने आज राजधानी रायपुर के बिरगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला एवं टायर जलाया और सड़क पर जमकर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी मांगे ऐसे नारे एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लगाया नरेंद्र मोदी के पुतले में मगरमच्छ की फोटो रखकर जमकर नारेबाजी की गई और अंतिम में पुतला जलाया गया..
एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर पिछले 6 महीने से चल रहा है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साध कर बैठे थे और जब 6 महीने बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया तो अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान की महिलाओं का नाम भी मणिपुर में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जोड़ दिया यह एक पूरी तरीके से राजनीतिक भाषण के रूप में नजर आ रही है क्योंकि विधानसभा के चुनाव छत्तीसगढ़ राजस्थान में होने वाले हैं इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रकार का भाषण दिया और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहता हूं कि हमारे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को माताओं के रूप में पूजा जाता है.
हम अपने प्रदेश को ही छत्तीसगढ़ महतारी कहते हैं और उसमें रहने वाले हर महिलाओं माताओं जैसा सम्मान करते हैं, माता कौशल्या की इस भूमि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्रुमिल किया है. इससे आक्रोशित होकर आज हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला मगरमच्छ के फोटो के साथ बिरगांव में जलाया. साथ ही हमने सड़क पर टायर जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया यदि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी नहीं मांगते एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार पूरे प्रदेश में इस तरीके का प्रदर्शन करते रहेंगे..
इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विकास राजपूत ग्रामीण अध्यक्ष अजय बाजरे, ज़िला महासचिव मनीष पटेल, सरताज अंसारी, जोंटी गिल, रजत ठाकुर, ज्वाला गोस्वामी, ज़िला सचिव मनीष नारंग, सुजल शर्मा, मुंशाद अली, बीरगाँव अंकित बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष रितिक देवांगन, राजा देवांगन कार्यकर्ता उपस्थित थे.
