भिलाई : इस्पात नगरी भिलाई स्टील प्लांट में मास्टर ऑपरेटर राजेश कुमार उइके की लाश मिलने से हडकंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है, कि जिस युवक की लाश मिली है वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी गया हुआ था. शख्स प्लांट में मास्टर ऑपरेटर था.

जानकारी के अनुसार राजेश कुमार उइके (55 साल) प्लांट में मास्टर ऑपरेटर था, नाइट शिफ्ट के बाद मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी में जब कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने मास्टर ऑपरेटर की लाश देखी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मास्टर ऑपरेटर के शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मरच्यूरी में भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मास्टर ऑपरेटर की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्लांट के अंदर किसी कर्मचारी की लाश मिली हो. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. भट्टी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
