बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक अज्ञात वाहन ने धूमा सिलपहरी के पास हाईवे में 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया. जिससे 17 मवेशियों की मौत हो गई.

हादसा इतना विभत्स था कि जिसे देख रूह कांप उठे. मवेशियों के शव हाईवे पर इधर-उधर पड़े थे, चारों तरफ खून फैला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी.
