भिलाई : भिलाई की बेटी आद्या पांडे ने कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नृत्य एवं संगीत स्पर्धा कौशल महोत्सव 2023–24 में पहली बार सीनियर कैटेगरी भरतनाट्यम मे प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर भिलाई का मान बढ़ाया है.

वहीं कुछ दिन पहले ही आद्या को सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र भारत सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में जूनियर स्कोलार्शिप वर्ष 2023 के लिए चयनित किया गया है जो कि आठ सालों तक रहेगा. आद्या की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे गुरु नृत्य चूडामानी से अलंकृत डॉ. जी. रतीश बाबू की मेहनत एवं संस्था नृत्यति कलाक्षेत्रम के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग व योगदान रहा है. आद्या ने मात्र 4 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु से प्राप्त की है, वहीं आद्या की उम्र 14 साल है वह डी.पी.एस रीसाली में 9वीं की छात्रा है.
इन सभी के अलावा आद्या को नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा एवं नृत्य श्रेष्ठ जैसे अलंकरण भी प्राप्त हुए है. आद्या ने वर्ष 2022 में पांच अखिल भारतीय स्तर का पुरस्कार जीता एवं कुल 13 अखिल भारतीय पुरस्कार भी पाए है.
