बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आज नाव से मुख्यमंत्री भगवंत मान दौरा करने निकले थे. इस दौरान बोट जब पानी के बहाव के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और बोट पानी में इधर-उधर डगमगाने लगी. जिससे सीएम भगवंत मान नदी में गिरने से बाल-बाल बचे.

बता दें कि मुख्यमंत्री नाव से जालंधर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करने गए हुए थे. उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल भी थे.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत शाहकोट के पास सतलुज दरिया के बांध में आई दरार का जायजा लेने के बोट से निकले थे. बताया जा रहा है कि मोटर बोट में जरूरत से ज्यादा लोग सवार हो गए थे. जिस वजह से पानी में कुछ दूर चलते ही बोट ने काला धुंआ छोड़ना शुरू कर दिया था. तभी बोट डगमगाने लग गई. गनीमत रही की नदी के तेज बहाव में बोट पलटने से बच गई और भगवंत मान गिरने से बाल-बाल बचे.
देखें वीडियो –
