अमिताभ और जया बच्चन के बाद अब अभिषेक बच्चन राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही अभिषेक बच्चन समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में न ही बच्चन परिवार की ओर से कोई बयान सामने आया है और न ही सपा की ओर से अधिकारिक जानकारी दी गई है. लेकिन अभिषेक बच्चन की सपा में एंट्री को लेकर चर्चा जोरों पर है.

मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन को यहां से चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा इस संबंध में स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. चर्चा है कि इस संबंध में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन से मुलाकात कर सकते हैं. अगर अभिषेक बच्चन चुनाव लड़ते हैं तो चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा.
