
कराटे में गोल्ड मेडल जीतकर चुनेश्वरी ने किया जिले का नाम रोशन
राजनांदगांव– धरमगढ़ में आयोजित नेशनल कराटे चैंम्पियनशिप में चुनेश्वरी ने गोल्ड मेडल हासिल कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. छतीसगढ़ राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता धरमजयगढ़ में 7 जुलाई से 9 जुलाई तक हुआ जिसमें राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आने वाले छुरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा के कु. चुनेश्वरी टांडेकर ने छतीसगढ़ स्टेट कराटे चैम्पियन मे गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर छतीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले को गौरन्वित किया है. कु. चुनेश्वरी टांडेकर पिता विष्णु प्रसाद टांडेकर माता संध्या टांडेकर सहित समस्त ग्राम पंचायत बम्हनी चारभाठा (छुरिया) ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किये जाने पर कुमारी चुनेश्वरी टांडेकर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.