
सेंट यूजीन स्कूल के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
बिलासपुर- 22वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 14 और 19 बालक एवं बालिका का आयोजन कबीरधाम जिला के करपात्री स्टेडियम मे किया गया.
स्पर्धा में सेंट यूजीन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुढ़िपार बिल्हा के खिलाड़ी बॉल बैडमिंटन 14 वर्ष बालिका एवं 19 वर्ष बालक टीम में तीसरा स्थान हासिल किया. बालक वर्ग से लियाना टोप्पो, दीपांश तिर्की , ओमकार बंजारे, जैक तिग्गा एवं बालिका वर्ग से नैंसी तिर्की, सृष्टि केरकट्टा ने बिलासपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए.
खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स माइकल प्रभु ने सभी खिलाड़ियों और कोच एवं मैनेजर को शुभकामनायें दी. यह जानकारी व्यायाम शिक्षक सूरज नायक सेंट यूजीन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुढ़िपार बिल्हा ने दिया.