भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति की. इसमें कुल 10 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाए गए हैं.
इसके साथ ही सुरेश कश्यप, संजय जायसवाल, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोडी लाल मीणा, डॉ. सतीश पुनिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य के रूप शामिल किया गया है.