भिलाई- विधानसभा चुनाव आने वाला है. चुनाव के पहले ही कांग्रेस ने अपनी तैयारी सख्ती से शुरू कर दी है. इस बार कांग्रेस का प्लान ही दूसरा है. कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बूथ पर फोकस कर रही है. बूथ को मजबूत बनाकर हर बूथ को जीतने की रणनीति तैयार कर ही है. और इसमें कांग्रेस काफी हद तक सफल और मजबूत योजना बनाकर काम भी शुरू कर दी है.
इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के मागदर्शन और नेतृत्व में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सहयोग से भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में बूथ चलो अभियान जोर पकड़ने लगा है. भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी मनोज पांडेय ने बूथ को मजबूत बनाते के लिए कमान संभाल ली है और वे रोज बैठकें कर रहे हैं. मनोज पांडेय द्वारा हर वार्ड में जाकर बूथ कमेटी बनाई जा रही है. साथ ही आने वाले दिनों में कैसे काम करना है. इसकी रणनीति बना रहे हैं. बूथ को मजबूत बनाने के लिए बूथ कमेटी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग भी दी जा रही है कि कैसे बूथ को मजबूत कर सकते है. कैसे मतदाताओं को युवाओं को कांग्रेस की रीति-नीति के बारे में बताकर, शासन की जनहितैषी, महत्वाकांक्षी योजनाओं लोगों को कितना लाभ हो. प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सरकार अाने के बाद युवाओं को कितने रोजगार मिले, खुर्सीपार का कितना विकास हुआ. इस तरह शासन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से मतदाताओं को दिल जीता जा सके. इसकी जानकारी दे रहे हैं.
हर वार्ड के हर बूथ में चल रहा अभियान
वार्ड 44 के बूथों में जाकर बूथ कमेटी का गठन किया गया. और आने वाले समय के कार्य करने की रूपरेखा तैयार की जा रही. इसी प्रकार वार्ड 50, वार्ड 49, वार्ड 38 के बूथों में जाकर बूथ कमेटी का गठन और आने वाले समय के कार्य करने की रूपरेखा तैयार की जा रही. लगातार अभियान चल रहा है और भिलाई निगम क्षेत्र के हर वार्ड के हर बूथ में यह अभियान चलाया जाएगा. बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि डी कामराजू, छाया पार्षद मंगल सिंह, सुनील गोयल,भोलू श्रीवास्तव,नागमणि, शंकर राव , मुरलीधर, असगर कुरैशी, राजा देवांगन, एम गोपाल राव, प्रदीप यादव, संगम यादव और पदाधिकारीगण कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
सैकड़ों लोग रोज कांग्रेस से जूड़ रहे
15 साल भाजपा ने प्रदेश में राज किया. इन 15 साल में भाजपा ने जो नहीं किया वह जन हितैषी काम कांग्रेस सरकार ने इन साढ़े चार साल में कर के दिखा दिया. भाजपा के समय जो किसान कर्ज में डूबे थे, आज वे कांग्रेस के इस शासन काल में किसान समृद्धि की ओर अग्रसर है. युवाओं को रोजगार, महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रही है. गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ रहे हैं. रोजगार दर तेजी से नीचे गिरा है. प्रदेश आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है. हर जाति, समाज, धर्म का अपना खुद कर भवन है. इन सभी के बारे में अभियान के दौरान लाेगों को बताया जा रहा है. कंाग्रेस की रीति-नीति और युवा विधायक देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित होकर लोग कांग्रेस से जूड़ रहे हैं. लोगों ने भूपेश सरकार पर अपना भरोसा जताया और लोगों ने कहा कि उन्हें अपने युवा और लाडले विधायक देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास है.