
मुंबई : फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली है. मनोज मुंतशिर के लिखे आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर बहुत विवाद हुआ था. इस वजह से कुछ डायलॉग को बाद में बदला भी गया, लेकिन फिल्म देखने वाले तब भी नाराज रहे. मनोज मुंतशिर शुक्ला ने अब ट्वीट कर सभी लोगों से माफी मांग ली है. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने लिखा है कि वो मानते हैं कि फिल्म आदिपुरुष से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने लिखा है कि वो सभी भाई-बहनों, बड़ों, पूज्य, साधु-संतों और श्रीराम के भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं.
मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर मांगी माफी
फिल्म रिलीज के तीन हफ्ते बाद मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर आदिपुरुष विवाद पर माफी मांगी है साथ ही उन्होंने हनुमान को भी भगवान बोल दिया है. मनोज ने शनिवार, 8 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिंदी और अंग्रेजी में एक माफी नोट लिखा है. उन्होंने लिखा , “मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़ कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें! ”
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
मनोज मुंतशिर माफीनामे के बाद भी हो रहे ट्रोल
इस माफीनामे के बाद मनोज मुंतशिर को सोशल मीडिया यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ काफी देर कर दी. जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो. यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे. अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं. खैर, देर आए, दुरुस्त आए.”
इसी तरह और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज मुंतशिर को ट्रोल किया है.
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर…
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) July 8, 2023
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ 500 करोड़ से ज्यादा के भारी-भरकम बजट में बनी थी. फिल्म की ओपनिंग तो अच्छी रही लेकिन इसके बाद ये ऐसी विवादों में फंसी की इसकी लुटिया ही डूब गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह धाराशाई हो चुकी है और ये अपनी आधी लागत भी नहीं वसूल कर पाई है. ऐसे में ‘आदिपुरुष’ मेकर्स के लिए बड़े घाटे का सौदा साबित हुई है.
बता दें कि आदिपुरुष के डायलॉग्स पर विवाद के बाद भी मनोज मुंतशिर ने अपने पक्ष में तमाम दलीलें दी थीं. उन्होंने ये भी कहा था कि अपनी दादी और नानी से उन्होंने बचपन में इसी स्वरूप में रामायण की कथा सुनी है. हालांकि, विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद उन्होंने 5 डायलॉग को बदलने की बात कही थी. जिनको बदलकर फिल्म को फिर से सिनेमा हॉल को भेजा गया था. मनोज मुंतशिर इस मामले में कोर्ट केस के चक्कर में भी घिरे हैं.
इलाहाबाद और दिल्ली हाईकोर्ट में मनोज मुंतशिर और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान फिल्म बनाने वालों पर तीखी टिप्पणी भी की. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर मुस्लिमों के बारे में ऐसी कोई फिल्म बना देते, तो देखते. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि हिंदुओं की सहनशक्ति का बार बार टेस्ट लिया जा रहा है. मनोज मुंतशिर शुक्ला और ओम राउत को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में निजी तौर पर पेश होने के लिए भी कहा था.