बढ़ते जल स्तर से बचाव हेतु प्रशासन जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें : अरूण वोरा
दुर्ग : शिवनाथ नदी में मोंगरा जलाशय का पानी छोड़ा गया, आसपास के क्षेत्रों में दो दिन से लगातार बारिश होने से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. महमरा एनीकेट से 3 फीट पानी उपर चल रहा है. कई वर्षो के बाद एनीकेट के कुल 30 गेट में से 15 गेट खोल दिए गए है.
शिवनाथ नदी के उफान देखने के लिए पहुंचे विधायक वोरा ने जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग को गुरूद्वारा के पास व नदी मुक्ति धाम के पास 24 घंटा एसडीआरएफ की टीम को तट पर रहने व सिंचाई विभाग से सुरक्षा के लिए लगाए गए जाली व गैट की रिपेयरिंग के लिए कहा व निगम को प्रकाश व्यवस्था एवं शासन से एक करोड़ पचास लाख रूपये की राशि सीसी कैमरा हेतु स्वीकृत करायी गयी है. सीसी कैमरा जल्द लगाएं व पुलिस अधीक्षक से लगातार पुलिस मानीटरिंग का निर्देश दिया कुछ ही दिन पूर्व दो छात्रों की मौत हुई थी. विधायक अरूण वोरा ने आम जन से अपील की है नदी तट पर जाने से बचे.
दुर्ग भिलाई की 10 लाख आबादी को शुद्ध जल प्रदाय हेतु तीन साल से चल रहे पुलगांव नाला का तीन करोड़ पचास लाख रूपये नदी डायवर्शन स्थल से कार्य में विलंब को देखते हुए आयुक्त नगर निगम दुर्ग से निरीक्षण के दौरान चर्चा की. शहर विधायक वोरा को बताया गया कि पंप व ट्रांसफार्मर का काम शेष है जिसे दो माह में पूर्ण कर लिया जावेगा. वर्तमान में डायवर्शन पाइप लाईन का कार्य चल रहा है.