बेमेतरा : बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के चिचोली गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिए. चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के बाद घर के सदस्यों ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के चिचोली ग्राम में रहने वाले वीरेंद्र यादव के परिवार के 4 लोगों ने शुक्रवार रात को जहरीली कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फुलेश्वरी यादव जिसकी शादी भाटापारा में नंदलाल यादव के बेटे के साथ हुई है, वो अपनी डिलीवरी के लिए अपने मायके चिचोली आई हुई थी. लेकिन वहां उसका गर्भपात हो गया. जिसके बाद महिला के ससुर ने मायके वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी दी थी. जिसके डर से चारों ने जहर खा लिया. घटना के बाद दो महिला और दो पुरुषों की हालत बिगड़ने लगी. आनन फानन में सभी पीड़ितों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बलौदाबाजार जिला रेफर कर दिया गया है.