बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है. यहां अज्ञात चोरों ने एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर लाखों रुपए की चोरी कर ली है. शुक्रवार देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस चोरी की घटना से पुलिस के गश्त में सवाल उठ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, हथबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित निजी बैंक के एटीएम में चोरों ने तोड़फोड़ कर लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि, कुछ माह पूर्व ही हथबंद थाना बना है और उसके बाद यह पहली बड़ी घटना है. इसके पहले भी सिमगा थाना क्षेत्र में घटना हो चुकी है, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा था. इस चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि, अभी बैंक के अधिकारी नहीं आए हैं. उनके आने के बाद पता चलेगा की एटीएम में कितना रुपया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
