रायपुर : सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद्द हो गया है. बता दें कि बारिश की वजह से अंबिकापुर दौरा रद्द कर दिया गया है. अंबिकापुर जाने के लिए सीएम भूपेश बघेल एयरपोर्ट पहुंच चुके थे. लेकिन बारिश की वजह से उनका दौरा रद्द कर दिया गया है. वहीं सीएम के साथ डिप्टी सीएम TS सिंह देव, शिव कुमार डहरिया और मोहन मरकाम भी शामिल होने वाले थे. लेकिन खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट से वापस लौट गए.
अब मुख्यमंत्री अंबिकापुर के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे. आज मुख्यमंत्री सरगुजा में बड़ी सौगात देने वाले थे. टीएस सिंहदेव भी उस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.
आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री को सरगुजा में राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करना था. मुख्यमंत्री कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण भी करने वाले थे, वहीं गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होना था. मुख्यमंत्री शाम 4.35 बजे माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा, सरगुजा से प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचना था.