
नई दिल्ली : बॉलीवुड कलाकार शाहरूख खान इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. वे एक फिल्म की शूटिंग के लिए अमेरिका के लॉस एंजिलिस गए थे जहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक शूट के दौरान बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का एक एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उनके ब्लड फ्लो को रोकने के लिए एक सर्जरी भी करनी पड़ी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के नाक में चोट लगने से खून बहने लगा जिसके बाद उनका एक छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान लॉस एंजिलिस में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उनके नाक में चोट आ गई और लगातार खून बहने लगा, जिस वजह से जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि शाहरुख अब भारत लौट आए हैं और इस चोट से उबर रहे हैं.