MP/अनूपपुर : छतीसगढ़ में उत्पात मचाने वाला हाथियों का झुंड मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पहुंच गया है. हाथियों के पहुंचने से पूरे जिले में दहशत व्याप्त है. 5 हाथियों का झुंड छत्तीसगढ़ के मारवाही वन परिक्षेत्र के मालाडांड से अनूपपुर के वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट के वार्ड नं- 4 बचहा पहुंच गया है. वन अमला हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने और जंगल क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी है.

हाथियों का दल यूके लिप्टिस प्लांटेशन में उत्पात मचा रहे हैं. छत्तीसगढ़ से लगातार हाथियों का दल अनूपपुर आ रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग की टीम उनके हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही गांव में हाथियों से सतर्क रहने के लिए मुनादी भी विभाग द्वारा कराई गई है.
बताया जाता है कि 15 जून को यही हाथियों का झुंड परिक्षेत्र जैतहरी के कदमसरा के जंगल में आ गया था. पांच दिनों तक ठहरने के बाद वापस छत्तीसगढ़ की सीमा में चले गए थे. फिर से वापस जिले के सीमावर्ती गांव में पहुंच गए है. हाथियों का दल सोमवार-मंगलवार रात करीब तीन बजे चोलना के जंगल में पहुंच गया था.
