
मुंबई : इन दिनों सिनेमाघरों में रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद इसी बीच अब पवनपुत्र हनुमान पर आधारित सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ को बड़े पर्दे पर लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. हनुमान में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में हनुमान चालीसा भी सुनने को मिलेगा, जो पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. बीते साल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 27 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म को पोस्टपोंड करने का ऐलान किया था. अब डायरेक्टर ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. हनुमान अगले साल मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी.
प्रशांत वर्मा ने ट्विटर पर ‘हनुमान’ का एक नया पोस्टर शेयर किया और इसकी आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा की. फिल्म हनुमान को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए, प्रशांत वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने इस फिल्म पर अपने जीवन के दो साल बिताए हैं और आपको बेस्ट देने के लिए 6 महीने और खर्च करने के लिए तैयार हूं. 12 जनवरी 2024, संक्रांति पर आ रही है हनुमान.
हनुमान तेलुगु, हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियाई, चीनी और जापानी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी.’ फिल्म ‘हनुमान’ में हनुमंथु, अमृता अय्यर, मीनाक्षी, सतीश कुमार और राज दीपक शेट्टी हैं. प्राइम शो एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म हनुमान को बनाया गया है.