
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के पलारी थाना अंतर्गत ग्राम कोडिया के मुक्तिधाम में एक 26 वर्षीय युवती का शव मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक, युवती का शव गांव के मुक्तिधाम के पास छोटे से गड्ढे के पास पड़ा मिला है. शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. युवती ने काले रंग का जींस और काला टी शर्ट पहना हुआ है. शव के पास एक कपड़े का बैग भी रखा हुआ मिला है. पलारी थाना पुलिस जांच में जुटी है.
युवती के एक हाथ के आधे हिस्से को कुत्तों ने खा लिया है. इसके अलावा चबूतरे से लेकर डबरी तक घसीटने के निशान हैं. साथ ही पास में खून ही खून फैला हुआ था. इसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की गई है. रविवार सुबह लोग अपने-अपने खेतों पर गए हुए थे. इसी दौरान एक शख्स डबरी तक गया, तब उसे बदबू आई. जिसके बाद उसने देखा कि डबरी किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ है.
फॉरेसिंक की टीम मौके पर पहुंची
शव के आस-पास कुछ कुत्ते भी घूम रहे थे. इसके बाद लोगों की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. फिर फॉरेंसिक की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था. पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. सिर पर किसी भारी चीज से मारने के निशान हैं. इसलिए पुलिस मान रही है कि पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या की गई है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले का खुलासा हो पाएगा. अभी जांच जारी है.