राजनांदगांव– बूथ चलो अभियान को सफल बनाने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर राजनादगांव बूथ चलो अभियान के तहत सदस्य छतीसगढ़ पर्यटन मंडल व युवा नेता निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम इंदामरा मे बूथ प्रभारियों की बैठक ली गई.
युवा नेता निखिल द्विवेदी ने बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के कार्यकारणी के सदस्यों से जानकारी ली बूथ अध्यक्ष की जानकारी से निखिल द्विवेदी संतुष्ट हुए और कड़ी मेहनत के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने अपने बूथ में लीड दिलाने के लिए बूथ अध्यक्ष को पार्टी हित मे कार्य करने कहा. इस दौरन एन.एस.यु.आई जिलाध्यक्ष अमर झा, युवा नेता रवि साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.