दुर्ग– नगरीय निकाय उप चुनाव 2023 के तहत् संपन्न मतदान पश्चात् हुई मतगणना परिणाम अंतर्गत नगर निगम दुर्ग के वार्ड क्रं. 42 से इंडियन नेशनल कांग्रेस समर्थित प्रीति गीते और नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रं. 14 से भारतीय जनता पार्टी समर्थित मीना चुम्मन जोशी को विजयी घोषित की गई. विजयी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. नगर निगम दुर्ग के वार्ड क्रं. 42 के कांता साहू (भारतीय जनता पार्टी) को 744 मत, प्रीति जीते (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 1391 मत तथा खिलेश्वरी निर्मलकर (निर्दलीय) को 68 मत प्राप्त हुए. इसी प्रकार नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रं. 14 के प्रत्याशी डोमार सिंग पटेल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को 297 मत एवं मीना चुम्मन जोशी (भारतीय जनता पार्टी) को 448 मत प्राप्त हुए.