रायपुर : अमित शाह के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी ली है. सीएम बघेल ने कहा, कल हमारी सरोज दीदी का जन्म दिन है, हो सकता है उनका जन्मदिन मनाने आ रहे हों. साथ ही यह भी कहा कि, दुर्ग अब कांग्रेस का गढ़ है, इसे नहीं साध सकते. इतना ही नहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर भी क्रेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर निशाना साधा है.

गिरिराज सिंह के धर्मांतरण वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा, मैं तो कहता हूं बीजेपी के समय सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए.
हमने तो बकायदा जांच कराई, जहां हुई वहां कार्रवाई भी की. राज्य और केंद्र में इनकी सरकार थी, फिर भी कानून क्यों नहीं बना धर्मांतरण के खिलाफ?
गिरिराज सिंह की जुबान फिसलने पर सीएम बघेल ने कहा, गिरिराज सिंह एकदम ठीक कह रहे हैं. ये आतंकवादी संगठन के सरगना हैं, मणिपुर में आतंकवादी संगठन से किसका गठबंधन है. जबान फिसली हो उनकी या गलती से बोले हों, लेकिन सहीं बोले हैं.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चिरमिरी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जुबान फिसल गई थी. उन्होंने कहा था कि,
आतंकवाद का आज हम नेतृत्व कर रहे हैं. आज पूरी दुनिया भारत के साथ है, जो आतंकवाद के खिलाफ है.
