कांकेर : कांकेर में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से थोड़ी देर चली फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले. इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और मौके से भारी संख्या में नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है. जवानों की मुठभेड़ आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में हुई है.

एडिशनल एसपी अंतागढ़ खोमन सिन्हा ने बताया कि नक्सल ऑपरेशन के तहत थाना आमाबेड़ा, ताडोकी, इरागांव और सुरेली बीएसएफ कैंप से जवान सर्चिंग बुधवार को सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान उसेली-चिंगनार के जंगलो में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.
जवानों ने मौके पर नक्सलियों के दैनिक उपयोग का समान बरामद किया है. अफसरों ने बताया कि, अंदुरुनी क्षेत्रो में लगातार कैंप खुलने से नक्सली बैकफुट पर हैं. हाल में हुई घटनाएं नक्सलियों के आंतरिक संघर्ष को भी दिखा रही हैं. अपने ही नक्सली साथी को जनअदालत लगाकर नक्सली मार रहे है. क्षेत्र में अब नक्सलियों के भय का माहौल खत्म हो रहा है.
