छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बड़ा फेरबदल करते हुए 13 जिलों के अध्यक्ष बदल दिए हैं. इस संबंध में कवायद काफी दिनों से चल रही थी. भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने यह बदलाव किया है. भिलाई शहर से बृजेश ब्रजपुरिया को अध्यक्ष बनाया गया है और रायपुर शहर जयंती पटेल को अध्यक्ष बनाया है.
छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. बीजेपी पिछले 3 महीने से लगातार बदलाव कर रही है. अब इसमें प्रदेश प्रभारी से लेकर जिलों के अध्यक्षों तक का नाम शामिल हो गया है. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष फिर नेता प्रतिपक्ष और फिर बीजेपी प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए.