
महासमुंद- कबीरधाम में आयोजित राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 18 से 21 अक्टूबर तक जिले से बालक वर्ग 14 वर्ष में ढलेंद्रा, नीरज, सागर, जितु, भुनेस्वर तथा बालिका 14 वर्ष में गीतांजलि, वीणा, लविना, तुरणया, मिताली.
बालक वर्ग 19 वर्ष में पंकज, लखन, तुषार, मुकेश, व बालिका वर्ग 19 वर्ष हेतु प्रीति, हीना कोच- सेवन दास मैनेजर- चन्नु साहू का चयन किया गया. इनका चयन महासमुंद में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है
सभी खिलाड़यों के चयन पर प्रिंसिपल- एस. एल. पाटकर बेमचा, प्रधान पाठक- तिलक चंद्राकर, शाला विकाश समिति अध्यक्ष – डॉ. रस्मि चंद्राक, देवेंद्र चंद्राकर उपसरपंच बेमचा, महेंद्र जैन पार्षद, मुन्ना देवार पार्षद, बादल मक्कड़, मनोज धृतलहरे जिला खेल अधिकारी, राजेश शर्मा, अंकित लूनिया, हिरेंद्र साहू, अंजनी साहू, नरेश चंद्राकर, मोबीन कुरैशी, तारिणी चंद्राकर, राकेश थवाईत, रविंदर गुरुदत्ता, रत्नेश सोनी, सुधीर चंद्राकर, मुकेश पेंडरिया, लोकेश साहू व जिला बाल बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी व पदाधिकारी ने बधाई दिए.