
भिलाई – कोरबा में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त माया वरियर के चौहान टाउन स्थित आवास में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापा मारा गया. यह जिले में लगातार तीसरी कार्रवाई है, इसके पहले भी मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया एवं दुर्ग पुलिस में पदस्थ आरक्षक अमित दुबे के घर भी ईडी के द्वारा छापा मारा गया था. माया वरियर दुर्ग में भी आदिवासी विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ रही हैं.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह माया वारियर के चौहान टाउन स्थित निवास में जांच के लिए पहुंची वर्तमान में माया वरियर जिला में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ है.