
उत्तराखंड के फाटा में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने यह जानकारी दी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.
हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था, जिस दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसके लेकर ट्वीट किया है, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’