
ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बल्ले से कमाल की पारी खेली. एक बार फिर भारत जीत से चूक गई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य दिया था इसी लक्ष्य का पिछा करते भारतीय टीम केवल 234 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया. अब ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी के सभी खिताब हैं और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. 5वें दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने एक ही ओवर में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का विकेट लेकर भारत की मंसूबों पर पानी फेर दिया.