आम आदमी पार्टी के नेताओं का दौरा चुनाव से पहले बिलासपुर में रंग जमाने महारैली में शामिल होने आ रहें है. विधायक गैरी बैरिंग ने कहा कि दो जुलाई को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान बिलासपुर आ रहे हैं. महारैली को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव एक-एक घर पहुंच रहे हैं. बिलासपुर विधानसभा, बिल्हा विधानसभा और बेलतरा विधानसभा के लोगों से मुलाकात करेंगे.

सहप्रभारी गैरी बैरिंग ने कहा कि हम लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे है. छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद कर रहे हैं. हमे सकारात्मक रिजल्ट मिल रहे है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता ने अबकी बार परिवर्तन का मन बना लिया है. आम आदमी पाटी प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, किसानों की समस्या जनजातीयों के हक और जन सुरक्षा के उस मुद्दों पर विस्तार से काम करेगी जा पिछली सरकारों के कार्यकाल में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए हैं. पार्टी जन साधारण तक अपनी गारंटी लेकर जाएगी.
उन्होंने कहा दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने सिर्फ पांच सालों से बहुत से कार्य किया तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हुआ. दिल्ली में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी दे रहे हैं. स्वास्थ्य जांच और दवाई भी मुफ्त है. पंजाब में आप की सरकार बनते ही तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ में यह सब अब भी कोसों दूर है.
