राजनांदगांव– सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल निखिल द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए और किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों को छलावा किया जा रहा है, समर्थन मूल्य के नाम पर (एमएसपी) नाम मात्र बढ़ना ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है. युवा नेता निखिल द्विवेदी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी की बात करने वाले केन्द्र सरकार को समझना चाहिए, आज 2023 चल रहा, ऐसे मे किसानों के साथ फिर छलावा हुआ है. आखिर देश के किसान करें तो क्या, मोदी सरकार द्वारा एक के बाद एक धोखा दिया जा रहा है, पूर्व में भी केन्द्र सरकार द्वारा अध्यादेश जारी कर तीन काला कानून पारित किया गया था, जिसका जमकर विरोध हुआ और पूरे देश भर के किसानों ने दिल्ली जंतर-मंतर पर लगातार आंदोलन करते रहे, सैकड़ों किसान शहीद हो गए, अंत में केंद्र के मोदी सरकार को झुकना पड़ा और तीन काला कानून को वापस लेना पड़ा. भारत देश में किसानों को भूईया का भगवान कहा जाता है, केंद्र सरकार हमेशा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ चंद उद्योगपतियों को करोड़ों की लोन माफ कर दी जाती है, आखिर केंद्र की सरकार दिशा से भटक गई है. किसानों के प्रति मोह भंग हो गई है. भगवान किसानों के प्रति केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देना चाहिए.