दंतेवाड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. यह हादसा हड़मामुंडा गांव के पास एक बोलेरो खेत में पलटने से दुर्घटना हो गया. बताया जा रहा है की इस दुर्घटना में वाहन मालिक सहित दो लोगों की वाहन में दबकर मौत हो गई. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही कुंआकोंडा पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो नकुलनार के साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रही थी. इस दौरान हड़मामुंडा गांव के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. इस हादसे में बोलेरो मालिक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कुआकोंडा पुलिस मौके पर पहुंची. जवानों की टीम ने वाहन में फंसे लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. बता दें कि, इस हादसे में हड़मामुण्डा गांव के कोटवार (वाहन मालिक) सुखराम और एक युवक लच्छिन की मौत हुई है.
