विपक्ष की भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है. इस संदर्भ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें मिलने का वक्त दिया जाये, ताकि वो उनसे मिलकर मोदी सरकार के 9 साल तक की उपलब्धियों की किताब को भेंट कर सकें. पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के 9 साल कार्यकाल का लेखा-जोखा जो कि बुकलेट के रूप में प्रकाशित है उसे व्यक्तिगत रूप से भाजपा नेता सौंपना चाहती है.