बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना होग गया हुआ है. इस हादसे में गाड़ी में बैठे आबकारी अधिकारी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम विष्णु साहू बताया जा रहा है. जो कुछ दिनों पहले तक बिलासपुर में असिस्टेंट डीईओ वेलकम डिस्टलरी में पदस्थ बताए जा रहे है. आज दोपहर वो अपनी पत्नी भूपिका साहू के साथ कार से जा रहे थे. भोजपुरी टोल प्लाजा से पहले स्विफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित हो जाने से कार एक खंभे से टकरा गयी. जानकारी के मुताबिक कार नेश्नल हाईवे के खंबे से टकराकर पलट गई, जिसके बाद कार चालक आबकारी अधिकारी की मौके में ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी भूपिका की हालत गंभीर है, जिन्हे सरगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हे रायपुर रेफर किया गया है.

