
रायगढ़: पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने जिले में कानून व्यवस्था में कसावट लाने आज आदेश जारी कर चक्रधरनगर थाना प्रभारी शनीप रात्रे को कोतवाली की कमान सौपी है. वही टीआई प्रवीण मिंज को चक्रधरनगर थाना भेजा है.
वही इसके साथ ही टीआई सुंदर लाल बांधे के कापू प्रभारी के आदेश को निरस्त कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा वही उपनिरीक्षक बीएस पैकरा को लैलूंगा से कापू प्रभारी बनाया गया है. सहायक उपनिरीक्षक अमृत मिंज को धरमजयगढ़ से रेरुमाखुर्द चौकी का प्रभारी बनाया गया तो सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र पटेल को कार्यालय पुलिस अधीक्षक से यातायात थाना, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा को पुलिस लाइन से कोतवाली, देवदास मंहत को लाइन से भूपदेवपुर, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी को थाना कोतरा रोड़ से पूंजीपथरा, आरक्षक अभयनारायन यादव को कोतवाली से थाना चक्रधरनगर भेजा गया है.