
अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए उनके साथ राधिका मदान भी पहुंची हैं. रायगढ़ के आसपास के इलाकों में लगभग 4 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग होगी. वहीं अक्षय की अपकमिंग मूवी में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती दिखेगी.
फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग
अक्षय कुमार साउथ की फिल्म सोरारई पोटरु की रीमेक की शूटिंग की छत्तीसगढ़ खूबसूरत वदियों में होगी. आप को ये भी बता दे कि, इस फिल्म को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके है. इस फिल्म में मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका मदान हैं. इस फिल्म की शूटिंग 14 तारीख से शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में लगातार कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग हुई है, लेकिन अक्षय की यह फिल्म सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साबित होगा. अक्षय के छत्तीसगढ़ ने से उनके फेम में अलग ही उत्साह है. अक्षय बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से जाने जाते है इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को कई हीट फिल्में दी है.