
उतई- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई दुर्ग (ग्रामीण) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगभग सोलह वर्षों से पदस्थ प्राचार्य दीपक सिंह का प्रशासनिक स्थानांतरण होने से विद्यालय के छात्र छात्राएं आज आक्रोशित होकर उनका स्थानांतरण रोकने की मांग को लेकर आज भी सुबह 11 बजे से विद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही साथ तालाबंदी किया जाएगा. जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएगा विद्यार्थियों का आंदोलन उग्र रूप लेता जाएगा. छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक प्राचार्य का ट्रांसफर रुक नहीं जाता हम ये हड़ताल और प्रदर्शन जारी रखेंगे. सत्ता शासन से किसी भी प्रकार के डराने धमकाने से डरेंगे नहीं. आज इस विरोध का एक ही मकसद है छात्र हित जिसे हम पाकर रहेंगे.
हम छात्र-छात्राओं की बस यही मांग है जो हम चाहते है वही हो किसी भी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के बोलने डराने धमकाने से हम पीछे नहीं हटेंगे हमारा स्कूल है हम अपने हिसाब से अपना प्राचार्य का चयन करेंगे. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का काम है. स्कूल का व्यवस्था देखना वो अपना काम करे व हमे प्राचार्य दीपक सर के साथ ही स्कूल में रहना है. हमको इस जगह पर रहने दे.अगर इसके बाद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो जल्द से जल्द नगर पंचायत व नगर अध्यक्ष के घर के घेराव के लिए उग्र रहेंगे. इसलिए हम छात्रहित में यही चाहते है कि प्राचार्य के स्थानांतरण पर जल्द से जल्द रोक लगे और आगे का स्कूल समय पर चले.
बच्चों के इस आंदोलन को देखते लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब ना हो इसके मद्देनजर नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला यहां बच्चों को समझाने पहुंचे था. विभागीय स्तर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद साव सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम नगर पंचायत उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा,पार्षद तोषण साहु, पटवारी रविंद्र स्वर्णकार, नवीन शिक्षक संघ के सचिव गिरीश साहू, संकुल समन्वयक सांवत राम साहू सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे.