
मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान कोंडागांव में महिला की मौत हो गई है. बता दें कि इससे पहले रायगढ़ जिले में एक युवक की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार कोंडागांव के माझी बोरण्ड में शुक्रवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी का भी आयोजन किया गया. खेल के दौरान महिला शांति मंडावी बेहोश हो गई. परिजन जांच के लिए उसे तत्काल कोंडागांव अस्पताल ले गए. बाद में उसे राजधानी के एक निजी अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया. जहां देर रात महिला को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की आज रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने श्रीमती शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
गौरतलब है कि माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम मांझीबोरण्ड निवासी शान्ति मंडावी पति उमेश मंडावी कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को घायल हो गयी थीं.जहां से उन्हें माकड़ी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत हालात सामान्य ना होने पर उच्चस्तरीय इलाज हेतु रायपुर के निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.