रायपुर- मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गौठानों में गोबर खरीदी हो. कोई भी पंजीकृत किसान और पशुपालक गौठान के लाभ से वंचित न हो. उन्होंने गोठान की वर्तमान प्रगति पर असंतोष जताते हुए इसे सुधारने के निर्देश दिए. गौठान योजना के संचालन में जनभागीदारी जरूरी है. जो गौठान समितियां काम नहीं कर रही हैं, उन्हें भंग किया जाए. नई और उत्साही लोगों को समितियां में सदस्य बनाकर मौका मिलेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से बेहतर तरीके से गौठान संचालित हो सकते हैं.
सक्ति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सक्ति नया जिला बना है, लोगों में उत्साह है. जिले की स्थापना और प्रथम अधिकारी बनने का सौभाग्य आप लोगों को मिला है. पूरे जोश के साथ काम करके लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं. मुख्यमंत्री ने आज सक्ति जिले के हसौद (जैजैपुर ब्लॉक) में भेंट मुलाकात अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकारियों के साथ लाभान्वित होने वाली जनता को भी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए. नए जिले में काम की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि किसानों व ग्रामीणों की समस्या दूर करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाएं. नामांकन, बटवारा, खतौनी के प्रकरणों का मौके पर निराकरण करें. सभी भूमिहीन ग्रामीण मजदूरों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ दिलाएं.