
नई दिल्ली : एक बार फिर से बड़े पर्दे पर खौफ की वापसी हो रही है. विक्रम भट्ट पर्दे पर फिर एक नए डर को अंजाम देने के लिए तैयार है, जिसका नाम हैं 1920 – हॉरर्स ऑफ द हार्ट. दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इसमें अविका गौर एक पीड़ित बेटी के रूप में अपने माता-पिता का बदला लेने के मिशन पर निकलती है. यह फिल्म 23 जून, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.
फिल्म से कृष्णा भट्ट कर रही है डेब्यू
कृष्णा भट्ट 1920-हॉरर ऑफ़ द हार्ट्स के साथ एक निर्देशक के रूप में बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत कर रही हैं. जो बेहद खुश हैं. कृष्णा ने अपनी शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि का “महेश अंकल हमारी कंपनी को चलाते हैं और जब उन्होंने कोविड के दिनों के बाद 1920 लिखा, तो मैंने उनके साथ मिलकर काम किया. उनके मार्गदर्शन में रहने का अनुभव सहज और वास्तविक है. वह आपको अपने दिमाग के अंदर जाने और टैप करने के लिए प्रेरित करते हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. मेरे पिता के सेट पर बिताए सालों ने मुझे फिल्म निर्माण के कई पहलुओं में एक ठोस आधार दिया है. मुझे उम्मीद है कि मैं उस शैली के साथ न्याय कर पाऊंगी, जिसमें वो काफी माहिर हैं.’